Published On : Sat, Jul 23rd, 2016

सिविल लाइन्स का सूरत-ए-हाल

Advertisement

दोषी सिर्फ आम नागरिक
मनपा प्रशासन और यातायात पुलिस की अतिक्रमणकारियों को शह

Nagpur Footpaths
नागपुर: सम्पूर्ण शहर का फुटपाथ अतिक्रमण से भरा और अतिक्रमणकारियों के कब्जे में साफ़-साफ़ दिखता है। यह अवैध कृत है। लेकिन मनपायुक्त सह संबंधित जोन प्रमुख को यह नहीं दिखता है। जब सिविल लाइन्स का यह हाल है तो शहर के दूसरे कोने का क्या होगा। यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। यह चित्र विसीए चौक से इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज चौक का नज़ारा है। इस इलाके को वीआयपी इलाके के रूप में जाना जाता है। इस मार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्पॉट है। जहां फुटपाथ पर जगह-जगह अपने हिसाब से अतिक्रमण किया गया है। इनमे से अधिकांश अतिक्रमण स्थायी तो नाममात्र के अतिक्रमण अस्थायी है।

वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वाले को १०० रूपए, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर ३०० रूपए, नो एंट्री में प्रवेश पर ५०० रूपए, पीयुसी नहीं तो १००० रूपए, नंबर प्लेट का रंग फीका होने पर ५० रूपए और ट्रिपल सीट सवार से १००० रूपए वसूलने से नहीं हिचकिचाते है। फिर यातायात नियम का पालनकर्ता का जेब नरम हो या गर्म उनसे उन्हें कोई वास्ता नहीं होता।

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय यह है कि सड़कों पर गड्ढ़े, गलत जगह पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल खराब-बंद, सड़कों सह फुटपाथों पर अतिक्रमण, सड़क के गलत ढंग से निर्माण पर सड़कों पर जमा पानी, सड़कों की खुदाई कर छोड़ दिए जाने वाले गड्ढ़े, सड़को पर फेरीवाले-अस्वछता, सड़कों व फुटपाथों पर अवैध होर्डिंग-फ्लैक्स आदि, निर्माणकार्य सामग्री का फैलाव आदि पर यातायात विभाग का ध्यान कभी नहीं जाता। यह सिविल लाइन्स से लेकर शहर के आउटर भागों के एक सरीके हाल है। अर्थात प्रत्येक चीज़ के लिए नागरिक दोषी, कर दाता भी आम नागरिक फिर प्रशासन की क्या भूमिका है?

Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
Nagpur Footpath
– राजीव रंजन कुशवाहा

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement