
पुलिस कार्रवाई के विरोध कई दिनों से लोग डलास में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसवालों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। डलास पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर भी जारी की है। लोगों से उसके बारे में जानकारी मुहैया करवाने की भी अपील की गई है।
डलास के पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा लगता है कि आज दो स्निपर्स ने विरोध प्रदर्शन या रैली के दौरान कुछ ऊंचाई से 10 पुलिस अधिकारियों को गोली मारी। तीन अधिकारी मारे गए, दो की सर्जरी चल रही है और तीन की हालत बेहद गंभीर है।’ उन्होंने कहा, ‘संदिग्धों की तलाश पूरे जोर-शोर से जारी है। इस समय कोई संदिग्ध हिरासत में नहीं है। कृपया आज रात अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद रखें।’ पुलिस प्रमुख ब्राउन के बयान के बाद एक घायल पुलिसवाले ने दम तोड़ दिया।

अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों पर डलास की जो फुटेज सामने आई है उसमें प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। इस बीच डलास पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की है। पुलिस ने आम लोगों ने इसे पकड़वाने में मदद की अपील की है। ये शख्स बंदूक टांगे दिखाई दे रहा है और बेहद आक्रोशित है।










