नागपुर ज़िले के कामठी शहर में कांग्रेस विरोधी होर्डिंग्स लगाए जाने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, 3 सितंबर को कांग्रेस पार्टी ने कामठी से अपनी “वोट चोर, गद्दी छोड़” मुहिम की शुरुआत की थी। इस मुहिम के जवाब में शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए होर्डिंग्स लगाए हैं। इन होर्डिंग्स पर लिखा गया है – “किसानों के पैसे चोर, चोर मचाए शोर।”
इन पोस्टरों पर सवाल उठाया गया है कि “यह वक्ता कौन कांग्रेस नेता है?” लेकिन इनमें कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि इन्हें किसने लगाया है। इसी कारण माना जा रहा है कि कांग्रेस के विरोधियों ने यह कदम उठाया है।
इन होर्डिंग्स के चलते कामठी और नागपुर ज़िले का सियासी माहौल गरमा गया है और चुनावी सरगर्मियों के बीच कई नए सवाल खड़े हो गए हैं।