Published On : Tue, Aug 5th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

“मैं बावनकुले से बात कर लूंगा!” – फ्रेंडशिप डे पार्टी में हंगामा, आयोजक की पुलिस को धमकी

नागपुर: नागपुर के ईडन ग्रीन्ज़ में रविवार रात आयोजित ‘Friends & Beyond’ फ्रेंडशिप डे पार्टी में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया और पुलिस को मौके पर पहुंचकर म्यूज़िक बंद कराना पड़ा।

हालांकि पुलिस ने मामले को शांतिपूर्वक निपटाया और कोई FIR दर्ज नहीं की गई, लेकिन सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक आयोजक पुलिस अधिकारियों को खुलेआम धमकी देता नज़र आया – “मैं डायरेक्ट बावनकुले से बात कर लूंगा!

इस वीडियो में आयोजक महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नाम लेकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करता दिख रहा है।

Gold Rate
6 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,19,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,11,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,50,500/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने क्या कहा?
ओल्ड कामठी पुलिस स्टेशन के प्रभारी प्रशांत जुमड़े ने बताया, “हमें ईडन ग्रीन्ज़ में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर हमने म्यूज़िक बंद कराया और मामला शांत करवाया।”

DCP का बयान
DCP जोन 5 निकेतन कदम ने कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और आयोजक को समन भेजकर पूछताछ की जाएगी।

क्या राजनेता का नाम लेना कानून से ऊपर है?

इस घटना ने राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग और पुलिस कार्रवाई में हस्तक्षेप को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Advertisement
Advertisement