नागपुर : नागपुर के आय.सी. चौक स्थित शासकीय मुलींचे वसतिगृह (छात्रावास) में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। 22 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि लगभग 2:00 से 2:30 बजे के बीच दो अज्ञात युवक छात्रावास की चारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए और एक इंजीनियरिंग की छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की।
छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर, युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि छात्रावास में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं, न कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है, और न ही किसी प्रकार की आपात सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है।
छात्रा द्वारा घटना की जानकारी वॉर्डन को देने के बावजूद, प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से कोई तात्कालिक कार्रवाई नहीं की गई।
जब इस मामले की जानकारी MIDC पुलिस थाने को दी गई, तब भी FIR दर्ज नहीं की गई, ना ही जांच शुरू की गई, और ना ही आरोपियों की तलाश के कोई प्रयास किए गए।
इस पूरे मामले में छात्रावास प्रशासन और पुलिस दोनों पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं।
घटना को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने नाराज़गी जाहिर की है और 23 जुलाई की सुबह 9:00 बजे MIDC पुलिस स्टेशन से लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय और वसतिगृह प्रशासन कार्यालय तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
वंचित बहुजन आघाड़ी की मांगें:
- घटना की तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए
- दोषियों की गिरफ्तारी की जाए
- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो
- सभी कन्या छात्रावासों में ठोस सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है मनीष बोरकर, जिलाध्यक्ष, युवा आघाड़ी, मंगेश वानखेडे, अध्यक्ष, नागपुर शहर,सिद्धांत पाटिल, कार्याध्यक्ष, नागपुर शहर.