गोंदिया। लापरवाही पूर्वक देसी तरीके से जहरीले सांप पकड़ने और कोब्रा द्वारा युवक के अंगूठे पर काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
दरअसल युवक बिना किसी प्रशिक्षण और अपनी सुरक्षा के लिए लंबी छड़ी जैसे ( स्टिक ) उपकरणों का बिना इस्तेमाल किए जमीन पर फन फैलाए कोबरा नाग को पकड़ने की कोशिश करता है , हालांकि नाग भी खुद को बचाने के लिए फुंफकारता है लेकिन खिलौना समझ युवक कोबरा की गर्दन पकड़ लेता है ऐसे में फुर्ती से नाग उसके अंगूठे पर ज़ोर से काटते हुए लहुलुहान कर देता है , आसपास खड़े लोग सांप पकड़ने का यह देसी तरीका मोबाईल कमरे में कैद कर लेते हैं।
मौत की यह दर्दनाक घटना तिरोड़ा तहसील के ग्राम पाटिलटोला में शुक्रवार 11 जुलाई को घटित हुई।
बता दें कि, बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने से सांप बिल से बाहर निकल आते है।
लोग सांप को देखते ही स्नेक कैचर को बुलाते हैं।
इसी बीच 11 जुलाई को पाटिलटोला (घोगरा ) निवासी कुंभरे परिवार के घर में सांप निकल आया यह जानकारी मिलते ही ग्राम निवासी 30 वर्षीय युवक लक्की बागड़े यह होशियारी करते हुए सांप पकड़ने के लिए पहुंच गया। उसे सांप पकड़ने का किसी भी प्रकार का न तो प्रशिक्षण था और ना ही उसने कोई सुरक्षा उपाय किए , केवल मस्ती के चक्कर में वह सांप पकड़ने की कोशिश करने लगा, उसने एक हाथ में सांप को जकड़ लिया तभी कोबरा ने उसके हाथ के अंगूठे को डंस लिया।
सर्पदंश के बाद लक्की बागड़े को तुरंत तुमसर उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे भंडारा जिला अस्पताल में रेफर किया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई।
इस तरह अनाड़ीपन में युवक अपनी जान गंवा बैठा। बहरहाल इस घटना गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
रवि आर्य