गोंदिया। जेब खर्च के लिए पैसे ( पॉकेट मनी ) नहीं देने पर एक कलयुगी नाबालिग बेटे ने अपनी जन्म जननी मां का गला दबाया और इस कदर जमीन पर सिर पटका कि उसकी जान ही चले गई। मां- बेटे के पवित्र रिश्ते को खून से रंगने वाली यह घटना गोंदिया जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम दासगांव (बुजुर्ग) में घटित हुई है इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
पति की मौत के बाद अंडे बेचकर करती थी गुज़ारा
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते बताया कि, ग्राम दासगांव निवासी भारती सुरेंद्र सहारे (44) यह अपने नाबालिक बेटे के साथ रह रही थी।
पति की मौत के बाद वह गांव में नड्डे और उबले अंडे बेचकर गुज़ारा करती थी। इस बीच उसका 17 वर्षीय बेटा हमेशा भारती से खर्च के लिए पैसे मांगता रहता था। 26 जून की रात को पैसों की इसी डिमांड को लेकर मां- बेटे के बीच जमकर कहासुनी हो गई।
इसपर गुस्साए बेटे ने झपटकर मां का गला पकड़ लिया और ताकत से गला घोंटते हुए सिर जमीन पर पटक दिया , जिससे सिर के अंदरूनी हिस्से ( दिमाग ) में खून का थक्का जम गया जिससे उसकी मौत हो गई। मां की हत्या के बाद परिजनों को गुमराह करते हुए नाबालिग बेटे ने उसकी मौत को स्वाभाविक बताया जिस पर मां का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस को हुआ संदेह , गड्ढे में दबे शव को बाहर निकाला गया
पुलिस सूत्रों ने जानकारी बताया कि- दासगांव निवासी भारती की मृत्यु के संदर्भ में फरियादी विनोद नंदेश्वर ( निवासी हिवरा ) की रिपोर्ट पर आकस्मिक मौत का प्रकरण दर्ज किया गया तथा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर पुलिस को संदेह उत्पन्न हुआ और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । इस दौरान 29 जून को मृतका के गड्ढे में दबे शव को निकाल कर पंचनामा कर लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया तो घटना का खुलासा हुआ और चौंकाने वाला सच सामने आया।
जिला KTS अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किए गए प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु का कारण सिर में गंभीर चोट ( हेड इंजरी) बताया गया।पुलिस ने जब हर पहलू से जांच ओर पुछताछ की तो पता चला कि मृतका भारती और उसके बेटे आकाश के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था , खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर 26 जून की रात 8 बजे घर पर ही अपनी मां का गला दबाकर और सिर जमीन पर पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी। अब मां की हत्या करने वाले 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1 ) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस निरीक्षक पवार के मार्गदर्शन में आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नवकार कर रहे हैं।