आज शनिवार, दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सायं 6:00 बजे, नागपुर के सेंट्रल एवेन्यू स्थित गांधी प्रतिमा के निकट, नागपुर की समस्त व्यापारी संगठनों की ओर से पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं इस नृशंस घटना का तीव्र विरोध दर्ज करने हेतु श्रद्धांजलि एवं विरोध सभा का आयोजन किया गया।
सभा में व्यापारी बंधुओं एवं नागरिकों ने भारी संख्या में सहभाग लिया। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों एवं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चेम्बर ऑफ असोसिएशन्स ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्री एंड ट्रेड (CAMIT), नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स, नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, दि होलसेल क्लॉथ एंड यार्न मर्चेंट्स असोसिएशन, नवयुवक सराफा असोसिएशन, नागपुर सराफा असोसिएशन, दि स्टेनलेस स्टील मर्चेंट्स असोसिएशन, दि हार्डवेयर डीलर्स असोसिएशन, दि जगन्नाथ रोड मर्चेंट्स असोसिएशन, दि नागपुर होलसेल रेडीमेड गारमेंट्स एंड होजरी वेल्फेयर असोसिएशन, दि स्टोन मर्चेंट्स असोसिएशन, घास बाजार असोसिएशन, Steel & Hardware Chamber of Vidarbha सहित कई अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने तथा निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने की मांग की।
सभा का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।