Published On : Fri, May 19th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

अगले दो माह में लाभार्थियों में पट्टों का पूर्ण आवंटन सुनिश्चित करें: फडणवीस

उपमुख्यमंत्री ने की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की अपील| काटोल व नरखेड तालुका की समीक्षा बैठक संपन्न
Advertisement

काटोल। उपमुख्यमंत्री एवं पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को प्रशासन को अगले दो माह में पट्टों के आवंटन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न घरकुल योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उनके हक का मकान मिल सके।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में शुक्रवार को नरखेड एवं काटोल तालुका स्थित काटोल अनुमंडल कार्यालय में उपमंडलीय समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, विधायक गण चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष जायसवाल, टेकचंद सावरकर, अनिल देशमुख, कलेक्टर डॉ विपिन ईटनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फडणवीस ने कहा, राज्य और केंद्र सरकार की घरकुल योजना के तहत राज्य में दस लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। काटोल एवं नरखेड तालुका प्रशासन इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगामी दो माह में अतिरिक्त पट्टों के आवंटन का कार्य पूर्ण करे। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे खुद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शुक्रवार की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत तालुका की सभी योजनाओं को आने वाले समय में तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि पालक मंत्री के रूप में इस कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

नीचे औसत वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने पीने के पानी, पशुओं के चारे, फसल की योजना और बुवाई की तारीखों की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि ‘अटल भूजल योजना’ और जलयुक्त शिविर योजना के कार्यों में तेजी लाई जाए तो कम वर्षा में भी फसलें उगाई जा सकती हैं। उन्होंने सिल्ट मुक्त बांध एवं सिल्ट मुक्त शिवार योजना को लागू करने के भी निर्देश दिए।

प्रदेश में मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसके तहत सोलर पैनल लगाने के लिए बड़ी मात्रा में जमीन की जरूरत होती है। किसानों को इस प्रयोजन के लिए बंजर, परती भूमि का उपयोग करने के लिए सूचित करें, यदि बड़ी मात्रा में ऊर्जा सौर पैनलों के माध्यम से उत्पन्न होती है, तो दिन के समय सिंचाई के लिए बिजली का अतिरिक्त भंडार बनाया जाएगा।

इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत उंबरकर ने प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें उन्होंने शासन आपल्या दारी कार्यक्रम, भारी वर्षा मुआवजा, जलयुक्त शिवार, अमृत सरोवर, पीएम किसान योजना, जलजीवन अभियान, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना, माझी वसुंधरा अभियान, पांडन सड़क, रोजगार गारंटी योजना, आर्थिक सहायता योजना, ग्राम श्मशान घाट, हमारे सरकारी सेवा केंद्र आदि योजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की।

इस मौके पर विधायक गण अनिल देशमुख, आशीष जायसवाल व चंद्रशेखर बावनकुले ने सुझाव दिए। उन्होंने बैठक के अंत में यह भी निर्देश दिए कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों एवं प्रस्तुतीकरण में की गई चर्चा पर पूर्ण रूप से अमल किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर काटोल, नरखेड और मोहाड नगर परिषदों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की।

Advertisement
Advertisement