Published On : Sat, Mar 18th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

सी-20 के लिए प्रशासन तैयार; संभागायुक्त ने की समीक्षा

Advertisement

नागपुर: शहर में 20 से 22 मार्च तक होने वाले सी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को संभागायुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने परियोजना को लेकर प्रशासन के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। सी-20 के अवसर पर शहर को विश्व स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर मिल रहा है और बिदरी ने सभी प्रशासनिक निकायों को इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश भी दिए।

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्ण बी, नागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सूर्यवंशी, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक में प्रशासन के विभिन्न विभागों ने जी-20 सम्मेलन के तहत नागपुर में हो रहे विश्वस्तरीय आयोजन सी-20 को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी। बिदरी ने प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को अपनी जिम्मेदारी सुचारू रूप से निभाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व कलेक्टर डॉ. ईटनकर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सी-20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए. सी-20 परिषद के प्रतिनिधियों के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों को शनिवार, 18 मार्च को शाम 7.00 बजे रंग पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए, ताकि उनके स्वागत और निर्धारित समय पर प्रस्थान की समुचित व्यवस्था की जा सके।

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यह रंगारंग पूर्वाभ्यास डॉ. ईटनकर के नेतृत्व में किया जाएगा। इस बीच 19 मार्च की शाम से होने वाले इस सम्मेलन के लिए विदेशी और भारतीय प्रतिनिधि शहर पहुंचेंगे। सी-20 सम्मेलन का उद्घाटन 20 मार्च की दोपहर रैडिसन ब्लू होटल में सामाजिक और आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी की अध्यक्षता में और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में होगा। सी-20 के लिए तैयार किए गए एजेंडे के साथ ही दुनिया भर के एनजीओ के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा और मंथन होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 21 मार्च को सम्मेलन का समापन करेंगे।

Advertisement
Advertisement