Published On : Fri, Jan 27th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

वेकोलि में सोल्लास मनाया गया गणतंत्र दिवस

शिक्षा एवं खेल- कूद के क्षेत्र में प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु मिशन "तराश" का शुभारंभ
Advertisement

वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के इंदोरा परिसर स्थित मैदान में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया एवं सुरक्षा परेड का निरीक्षण किया। इस के उपरांत उन्होंने टीम वेकोलि को संबोधित किया।

अपने संबोधन में श्री कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वेकोलि तेजी से अपने वार्षिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 22 जनवरी, 2023 तक के प्रगति पर कहा कि वेकोलि ने कोयला उत्पादन के, अब तक के निर्धारित सकल 43.30 मिलियन टन के लक्ष्य को पार करते हुए, 43.78 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। यह गत वर्ष से 5.30 मिलियन टन अधिक है। इसी प्रकार वेकोलि ने इस वित्तीय वर्ष में 22 जनवरी, 2023 तक 47.47 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है, जो वेकोलि के अब तक के लक्ष्य का 96.5% है। उन्होंने बताया कि वेकोलि ने इसी अवधि में 239.81 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन हटाकर कर अपने इस अवधि के लक्ष्य का 97.1% लक्ष्य हासिल कर लिया है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने बताया कि माह दिसम्बर 2022 में वेकोलि ने अभी तक का, दिसम्बर माह का, सर्वाधिक कोयला उत्पादन एवं ओवर बर्डन निष्कासन किया है। उन्होंने आगे कहा कि यह गति जनवरी माह में भी जारी है। वेकोलि ने इस माह में 1 से 22 जनवरी तक के अवधि का, अब तक का सर्वाधिक उत्पादन, प्रेषण तथा ओवर बर्डन निष्कासन किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने इस वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्यों – 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 63 मिलियन टन प्रेषण एवं 330 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवर बर्डन निष्कासन को प्राप्त करने में सफल होगा।

उन्होंने आगे अपने संबोधन में नई खनन तकनीक के इस्तेमाल, पर्यावरण संरक्षण, कोयले की गुणवत्ता, कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत किए गए कार्य, ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, मिशन सेहत की उपलब्धियां आदि के विषय में बात की।

श्री कुमार ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षा एवं खेलकूद में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करने के उद्देश्य से मिशन – तराश (MISSION – TARASH) (Talent Amplification of Rural Youth Through Aggressive Skill Hunt) के शुभारंभ की घोषणा की। मिशन – तराश के माध्यम से वेकोलि अपने आस-पास के क्षेत्रों में बसे युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का उचित अवसर एवं संसाधन देने का प्रयास करेगा, जिससे वे अपने सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज और अपने देश का गौरव बढ़ाएंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट के उपरान्त सुरक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा बैंड प्रदर्शन, साइलेंट ड्रिल, लाठी एवं कराटे का प्रात्यक्षिक, लेज़िम तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों को सीएमडी श्री मनोज कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत वेकोलि के सभी क्षेत्रों द्वारा भव्य एवं आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयी। इस प्रस्तुति में उमरेड क्षेत्र की झांकी को प्रथम, नागपुर क्षेत्र की झांकी को द्वितीय तथा वणी क्षेत्र की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

समारोह में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे. पी. द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्षा डॉ. सोनाली म्हेत्रे, संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मी गण उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण कम्पनी के यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।

Advertisement
Advertisement