Published On : Mon, Sep 19th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

शीतकालीन अधिवेशन का शिंदे सरकार कर रही निजीकरण !

Advertisement

– PWD ने अधिवेशन के कामकाज और उसका खर्च का प्रस्ताव तैयार करने के लिए एक निजी कंपनी को नियुक्त किया ?

नागपुर – नागपुर में शीतकालीन सत्र की तैयारी शुरू होने के साथ ही राज्य के लोक निर्माण विभाग ने सभी काम और लागत प्रस्ताव तैयार करने के लिए एक निजी कंपनी को नियुक्त करने का फैसला किया है. इससे स्पष्ट है कि अब अधिवेशन का भी निजीकरण किया जाएगा ? इससे अब सीधे ठेकेदारों का विधानमंडल में आवाजाही शुरू हो सकता है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाविकास आघाड़ी सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में नागपुर में एक भी अधिवेशन नहीं हुआ। कोरोना को मुख्य कारण बताते हुए सभी अधिवेशन मुंबई में हुए।वर्षा कालीन अधिवेशन के अंतिम दिन शिंदे सेना और राज्य की भाजपा सरकार ने घोषणा की है कि शीतकालीन अधिवेशन 19 दिसंबर से नागपुर में ही आयोजित किया जाएगा।
पिछले कई दशक से नागपुर का शीतकालीन अधिवेशन ठेकेदारों के लिए दीपावली जैसी बीतती रही.क्यूंकि बिना टेंडर के ढाई करोड़ काम हो रहे थे।प्रत्येक वर्ष के अधिवेशन से PWD के सम्बंधित अधिकारी मजे काटते रहे,क्यूंकि इन अधिवेशनों के लिए खर्च का कोई न सीमा होती और न लेखा-जोखा होता,जिस पर कोई उंगलियां उठ सके. हर साल अधिवेशन के बाद खर्चे को लेकर गैर लाभार्थी आरोप-प्रत्यारोप करते रहे लेकिन किसी का बाल भी बांका नहीं हुआ.

उल्लेखनीय यह है कि अधिवेशन के लिए अब तक की सभी तैयारी और व्यय का लेखा-जोखा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जाता था। लेकिन इस बार अधिवेशन का प्रस्ताव/अनुमान तैयार करने के लिए पहली बार सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके पीछे का सही कारण और मकसद समझ में नहीं आ रहा है। लोक निर्माण विभाग के पास कई अनुभवी विशेषज्ञ हैं। शीतकालीन सत्र के खर्चों का उनका गहरा अनुभव है। इसके बावजूद निजी ठेकेदार कंपनी की नियुक्ति ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि अधिवेशन स्थल बेहद संवेदनशील माना जाता है। बिना पास के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मुख्य प्रवेश द्वार पर सभी की गाड़ी सह प्रवेशकर्ताओं की जाँच मुस्तैदी से की जाती है,सिर्फ VVIP को यूँ ही छोड़ दिया जाता हैं. निजी ठेकेदार कंपनी की नियुक्ति होने पर कोई भी विधान भवन में प्रवेश कर खतरा उत्पन्न कर सकता है।दूसरी ओर हालांकि लोक निर्माण विभाग ने दावा किया है कि इससे काम और लागत में पारदर्शिता आएगी।

पीडब्ल्यूडी का डिवीजन-1 अधिवेशन की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन इस दफे डिवीजन-3 के अधिकारी को दिए जाने से निजी सलाहकार की नियुक्ति का मार्ग प्रसस्त हो गया। चूंकि दो साल से अधिवेशन नहीं हुआ है, इसलिए वार्षिक पेंटिंग और रखरखाव की मरम्मत नहीं की गई है। विधायक निवास, रवि भवन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बंगलों और अधिकारियों के बंगलों की इस समय लीपापोती करनी होगी. इसके लिए ढाई माह का समय शेष है। अधिवेशन की तारीख को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही थी कि अभी से काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement