नागपुर– विदर्भ में पांच सितारा औद्योगिक एस्टेट बुटीबोरी में 1,000 करोड़ रुपये और उमरेड में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। दावोस में आयोजित आर्थिक सम्मेलन के दौरान अलग-अलग देशों की 23 कंपनियों ने महाराष्ट्र सरकार के साथ करीब 30,000 करोड़ रुपये के MOU पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें विदर्भ की छह कंपनियां शामिल हैं। विदर्भ में 3,587 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आयोजित आर्थिक सम्मेलन के दौरान महाराष्ट्र हॉल में एक समझौता ज्ञापन पर पहुंचा गया. सिंगापुर, इंडोनेशिया, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और जापान के पास विभिन्न समझौतों में निवेश का 55% से अधिक हिस्सा है।
इनमें मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, पैकेजिंग, फूड प्रोसेसिंग, स्टील, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, विदर्भ में इंडोरामा, जीआर कृष्णा फेरो अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, कलरशाइन इंडस्ट्रीज, गोयल प्रोटीन्स लिमिटेड, एल्प्रोस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, विश्वराज एनवायरनमेंट प्रा लिमिटेड का समावेश हैं। इन सभी कंपनियों ने MIDC में बुटीबोरी, मूल, उमरेड, अतिरिक्त बुटीबोरी, चंद्रपुर में परियोजनाएं स्थापित करने के लिए अपनी तत्परता का संकेत दिया है।
इसके अलावा अमरावती के टेक्सटाइल पार्क में कपड़ा उद्योग भी आएगा। निवेश करने वाली कंपनियां कपड़ा, स्टील, ईंधन इथेनॉल, तेल निष्कर्षण के क्षेत्र में हैं। ये सभी कंपनियां 4,834 लोगों को सीधा रोजगार देगी। दावोस में एक सम्मेलन में समझौता हुआ।
उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) बलदेव सिंह, एमएसईडीसीएल के प्रबंध निदेशक विजय सिंघल, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पी. उनबालगन, सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. डी. मलिकनेर भी मौजूद थे।
इंडोरामा कंपनी बुटीबोरी में कपड़ा उद्योग के लिए 600 करोड़ निवेश करेंगी,जिससे 1500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे,उसी तरह
गोयल प्रोटीन बुटीबोरी के एक्सटेंशन क्षेत्र में तेल निष्कर्षण सम्बन्धी यूनिट लगाएगी,जिसकी लागत 380 करोड़ होगी,इस यूनिट में 534 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद हैं.
कलरशाइन इंडिया उमरेड में 510 करोड़ निवेश कर स्टील का उद्योग लगाएगी,जिसमें 500 रोजगार के पद भरे जाएंगे।
जीआर कृष्णा फेरो अलॉयज मूल में 740 करोड़ खर्च कर स्टील उद्योग लगाएगी,जहाँ 700 युवाओं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कार्निवल इंडस्ट्रीज मूल में ही 207 करोड़ खर्च कर ईंधन इथेनॉल का उद्योग लगाएगी,यहाँ 500 लोगो को रोजगार मिलेंगे।
अमरावती टेक्सटाइल्स जोन में 150 करोड़ खर्च कर अलप्रोज इंडस्ट्रीज 500 लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।इसके अलावा चंद्रपुर में विश्वराज एन्वॉयरमेंट 1000 करोड़ निवेश कर 600 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर देगी।