Published On : Mon, Oct 25th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर कृषि उपज मंडी समिति पर सुनील केदार का वर्चस्व

Advertisement

-18 में से 18 सीटों में मिली जीत

नागपुर: नागपुर कृषि उपज मंडी समिति नागपुर (कलमना मार्केट) के हाल ही में हुए चुनाव में महाराष्ट्र के पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार के सहकार पॅनल ने सभी 18 सीटों में जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया ह।

Gold Rate
21 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,56,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,45,800 /-
Silver/Kg ₹ 3,26,100 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सुनील केदार के सहकार पॅनल से सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से विजय चौधरी, वसंतराव लांडगे, प्रकाश नागपुरे, अजय राऊत, बेनिराम राऊत, अहमद शेख, बाबाराव शिंदे, रवीचंद्राबाई नांदुरकर, अंजली शिंदे, हरिभाऊ गाडबैल, अशोक सोनवाने और ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र से संजय कुंटे, दीपक राऊत, महेश चोखंद्रे, नारायण कापसे और व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश वाधवाणी,अतुल सेनाड व हमाल निर्वाचन क्षेत्र से किशोर पलांदूरकर ने बड़ी विजय प्राप्त की है।

इस ऐतिहासिक जीत पर बयान देते हुए मंत्री सुनील केदार ने कहा कि मंडी समिति की यह जीत सहकारिता क्षेत्र की जीत है और सहकारिता विरोधियों के लिए सीखने लायक सबक है। 1974 को सहकार महर्षी श्रद्धेय बाबासाहेब केदार की पहल से स्थापित बाज़ार समिति के ज़रिए सामान्य किसानों को न्याय दिलाने हेतु मदद करने का प्रयास शुरू है। केंद्र सरकार को किसान विरोधी कानूनों पर जल्द विचार करना चाहिए। जिला परिषद का चुनाव हो या बाजार समिति का चुनाव, भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।

मंत्री सुनील केदार ने कहा है कि भविष्य में भी लोग बीजेपी को अपनी जगह दिखाए बिना नहीं रहेंगे। केदार ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति की जीत के बाद किसानों और मजदूर वर्ग को उचित न्याय मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व विधायक विजय घोडमारे, जिला परिषद अध्यक्षा रश्मी बर्वे, पूर्व जिला परिषद्जी अध्यक्ष सुरेश भोयर, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, जिला परिषद् सदस्या भारती पाटील, ममता धोपटे, कुंदा राऊत, अवंतिका लेकुरवाले, वृंदा नागपुरे, प्रकाश खापरे, दिनेश ढोले हिंगणा पंचायत समिति सभापति रेखा वरठी, उपसभापति संजय चिकटे, पंचायत समिति सदस्य उज्वला खडसे, प्रीती अखंड, रुपाली मनोहर, अपर्णा राऊत उपस्थित थे।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement