Published On : Fri, Oct 8th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

मुख्यमंत्री की वजह से शिवसेना पिछड़ी

Advertisement

– उपचुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की जबकि 3 बड़े पदाधिकारी जिले में सक्रीय थे

नागपुर : जिला परिषद उपचुनाव में कांग्रेस-एनसीपी ने सीट नहीं छोड़ी तो अपने दम पर लड़ी शिवसेना एक भी सीट जीत नहीं पाई. स्थानीय तथाकथित शिवसेना नेताओं ने कुल 10 उम्मीदवार उतारे थे। उनमें से दो को दूसरे सबसे ज्यादा वोट मिले, इतना ही फायदा शिवसेना को हुआ.क्यूंकि उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री खुद गंभीर नहीं थे ,इसलिए कांग्रेस ने ‘एकला चलो’ की भूमिका निभाई।मिलकर चुनाव लड़े होते तो 2 सीटों पर शिवसेना को विजयी मिली होती।

Gold Rate
28 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,64,400/-
Gold 22 KT ₹ 1,52,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,72,000 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रामटेक लोकसभा सीट से शिवसेना के कृपाल तुमाने सांसद हैं. रामटेक विधानसभा में शिवसेना के आशीष जायसवाल विधायक हैं। हाल ही में शिवसेना ने जिला प्रमुख सतीश इतकेलवार को नागपुर सुधार प्रणय का विश्वस्त नियुक्त किया है। इसके बाद भी शिवसेना अपनी ताकत नहीं दिखा पाई.
विधायक आशीष जायसवाल ने शिवसेना प्रत्याशी की चुनावी रैली में विवादित भाषण दिया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कारण मृत कांग्रेस और राकांपा में जान आई।

जायसवाल के रामटेक विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवार थे। बोथिया पलोरा निर्वाचन क्षेत्र में गोंडवाना रिपब्लिकन पार्टी के हरीश उइके ने जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सदस्य कैलाश राउत को हराया। शिवसेना के देवानंद वंजारी तीसरे स्थान पर खिसक गए। शिवसेना के बहुल मौदा-अरोली सर्कल में शिवसेना के प्रशांत भूरे भी हार गए, जो कभी रामटेक विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा था।यहां से कांग्रेस के योगेश देशमुख चुने गए हैं। हालांकि दूसरे नंबर पर शिवसेना प्रत्याशी को वोट मिले।

शिवसेना के दूसरे जिलाध्यक्ष राजू के निर्वाचन क्षेत्र में सावरगांव सर्कल की ललिता खोड़े, भिश्नूर सर्कल के संजय धोमाने, परदासिंगा सर्कल की माधुरी सुने और येनवा विधानसभा क्षेत्र के अखिल चोरघाडे को हार का सामना करना पड़ा. इनमें से अखिल चोरघड़े को 288 वोट मिले जबकि सुना को 300 वोट ही मिले. हालांकि खोडे को 1100 वोट मिले, लेकिन वह चौथे स्थान पर हैं।नीलदोह के सेना प्रत्याशी नंदू कान्हेरे को 1440 मत मिले, दिगदोह की निर्मला चौधरी को 274 मत मिले और इस्सानी से संगीता कौरती को पांचवां स्थान मिला।

हिंगणा विस से बीजेपी को तीन सीटों पर हार मिली
हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे को भी जिला परिषद उपचुनाव के नतीजों से झटका लगा है. उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के चार उम्मीदवारों में से तीन हार गए हैं। खास बात यह है कि पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रमुख बनाया था।
मेघे करीब सात साल से हिंगणा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह यहां से दो बार निर्वाचित हुए हैं।
कहा जाता है कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि जिला परिषद उपचुनाव के नतीजों ने उन्हें खतरे की चेतावनी भी दी है।
दिगदोह निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन पूर्व सदस्य सुचिता ठाकरे को महंगा पड़ा। ठाकरे ने राकांपा छोड़ दिया और चुनाव की पूर्व संध्या पर भाजपा में शामिल हो गए। इससे नाराज बीजेपी की रश्मि कोटगुले एनसीपी में शामिल हो गईं। इस चुनाव में कोटगुले निर्वाचित हुए हैं।
इसलिए एनसीपी की ताकत उम्मीदवार से ज्यादा है. गोधनी में कांग्रेस के कुंदा राउत का दबदबा रहा। यह सीट कांग्रेस की थी। उन्होंने भाजपा के विजय राउत को हराया। इसासानी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्चना गिरी ने मेघे को बरकरार रखा। उन्होंने राकांपा की गीता हरिंखेड़े पर निशाना साधा।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement