नागपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महापौर दयाशंकर तिवारी ने नागपुर महानगरपालिका के पन्नालाल देवडिया हिंदी माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को ई-टैबलेट वितरित किए।
इस अवसर पर गांधीबाग जोन की अध्यक्षा श्रद्धा पाठक, नगरसेविका सरला नायक, शिक्षा अधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कोरमकर, विद्यालय निरीक्षका खोब्रागडे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने दसवीं कक्षा के छात्रों को तब वितरित किया। महापौर ने छात्रों से टेक्नोलॉजी का सदुपयोग कर शिक्षा प्राप्त करने का आवाहन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन करणकर ने परिचयात्मक भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पोहरे ने किया।
अशोक शिंदे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वसुले, टेकाम, कावले, शिरभाते, गौर, नुसरत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।