नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने गुरुवार को हनुमाननगर ज़ोन, धंतोली ज़ोन, सतरंजीपुरा ज़ोन, लकडगंज ज़ोन और मंगलवारी ज़ोन के अंतर्गत 5 कोचिंग कलासेस पर कार्रवाई कर 37 हज़ार का जुर्माना वसूला।
टीम ने 51 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार और एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में मनपा की टीमों ने यह कार्रवाई की।

 
			




 

 
     
    





 
			 
			
