Published On : Thu, Sep 16th, 2021

ज़ोनल स्तर पर गड्ढों का मरम्मत कार्य जारी

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका ने बड़े पैमाने पर शहर के सभी ज़ोन में गड्ढों के मरम्मत करने का कार्य शुरू किया है। मनपा के हॉट मिक्स विभाग द्वारा गड्ढों को भरने का कार्य जारी है।

महापौर दयाशंकर तिवारी और मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यरत हॉट मिक्स प्लांट के इंजीनियरों को युद्धकालीन तत्परता से सड़कों में बने गड्ढों की मरम्मत कर नागरिकों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए थे। मनपा द्वारा ज़ोनल स्तर पर गड्ढों के मरम्मत कार्य की ज़िम्मेदारी संबंधित ज़ोन के उप अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को दी गई है।

हॉट मिक्स प्लांट विभाग की ओर से जोन नंबर 1 से 10 के संबंधित अभियंता द्वारा की गई समीक्षा के अनुसार 12 मीटर और उससे अधिक गहराई वाले गड्ढों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। पिछले दो दिन में पन्नासे ले-आऊट- इंद्रप्रस्थ नगर तक की सड़क; वीसीए स्टेडीयम, सिविल लाइन्स, जपानी गार्डन से राजभवन तक की सड़क; त्रिमुर्तीनगर से मंगलमुर्ती चौक तक की सड़क; मानस चौक, लोहापुल रोड में गड्ढों का मरम्मत किया गया ।