Published On : Fri, Feb 26th, 2021

लगातार दूसरे दिन 16 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 8 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

Advertisement

नागपुर– देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है. लगातार दूसरे दिन 16 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस आए हैं. पिछले 24 घंटों में 16,577 हजार नए कोरोना केस आए और 120 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 12,179 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. इससे पहले बुधवार को 16,738 नए कोरोना केस दर्ज किए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 63 हजार 491 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 825 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 50 हजार 680 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 986 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र में दूसरे दिन 8000 से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कोरोना संकट कम नहीं हो रहा है. सबसे ज्यादा केस और मौत यहीं हो रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,29,821 तक पहुंच गए. राज्य में कल 8,702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8,807 नए मामले सामने आए थे. संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51,993 हो गई.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

करीब डेड़ करोड़ लोगों को लगा टीका
25 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 34 लाख 72 हजार 643 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 8 लाख 1 हजार 480 लोगों को टीका लगा. एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगने की ये सबसे बड़ी संख्या है. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. सरकार ने फैसला किया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाया जाएगा.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 25 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 46 लाख 61 हजार 465 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,31,807 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 120 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 14वें स्थान पर आ गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

Advertisement
Advertisement