Published On : Tue, Feb 9th, 2021

RTE में ऑनलाइन प्रक्रिया आधे से अधिक स्कूलों का पंजीयन नहीं

नागपुर : मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पालकों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया निर्धारित तिथि अनुसार 9 फ़रवरी को होने वाली थी लेकिन शालाओं द्वारा राज्य में आधे से अधिक भी पंजीयन शालाओं द्वारा किया नहीं गया है और अगर हम नागपुर की बात करें तो नागपुर शहर और ज़िले में 662 शालाओं द्वारा पंजीयन कराया गया था

लेकिन RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ द्वारा प्रक्रिया की जानकारी लेने शालाओं द्वारा पंजीयन किए गए आंकड़े सामने आए हैं जिसमें मात्र 294 शालाओं ने अभी तक पंजीयन कराया है ऐसी परिस्थिति में ऑनलाइन प्रक्रिया को कैसे अमल में लाई जाएगी ?नियमानुसार धारा 18 के अंतर्गत शाला द्वारा पंजीयन किया जाता है

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

और हामी पत्र भी प्रस्तुत करते हैं कि हम 25 प्रतिशत आरक्षण मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में अपने प्रवेश कोटे में रखेंगे ऐसी हालत में सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव में शालाओं की मान्यता निकालनी चाहिए जिससे मुफ़्त शिक्षा के अधिकार का हनन और विद्यार्थियों के अधिकार का उल्लंघन होने से बचेगा ।

Advertisement
Advertisement