Published On : Thu, Sep 10th, 2020

प्रोविंशियल ऑटोमोबाइल ने दी पहली सुप्रो एम्बुलेंस की डिलीवरी

नागपुर– महिंद्रा के ऑथोराइज़्ड डीलर प्रोविंशियल ऑटोमोबाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने पहली अत्याधुनिक सुविधा वाली सुप्रो एम्बुलेंस ( इंजन की क्षमता ९०९ सी सी पावर, ४७ एचपी, माइलेज २० केएमपीएल,३३ लीटर की डीजल टैंक, ९५ केएम टॉप स्पीड, १९५० एमएम व्हील बेस, १७३ एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस )की गाड़ी की चाबी ग्राहक डॉ.रमण चौधरी ( चौधरी हॉस्पिटल बुटीबोरी ) को कंपनी के सीईओ श्री गुरमीत सिंह सूरी द्वारा प्रदान की गई है। इस शुभ अवसर पर कंपनी के एसआर जीएम शरद द्रिवेदी, जीएम संजय कुमार, एसआर एसएम अमित कडु उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above