Published On : Tue, Aug 11th, 2020

इस्कॉन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव आज

Advertisement

नागपुर – अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधा गोपीनाथ मंदिर, गेट न. 2, एम्प्रेस मॉल के पीछे, नागपुर द्वारा वर्चुअल श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दिनाँक 12 अगस्त 2020 को मंदिर प्रांगण में बड़ी धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का कार्यक्रम प्रातः 4.30 बजे मंगला आरती से प्रारम्भ होगा, तत्पश्चात 7.30 बजे श्रृंगार आरती, प्रातः 8 बजे कृष्ण कथा एवं आशीर्वचन तथा संपूर्ण दिन 24 घंटे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।। इस महामंत्र से अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा।

इसके उपरान्त सायं 6 बजे कृष्ण कथा, रात्रि 9.00 बजे अभिषेक, भक्तो द्वारा तैयार किया गया 1008 भोग अर्पण तथा मध्यरात्रि 12.00 बजे जन्मोत्सव व महाआरती की जाएगी। वर्तमान परिस्थिति में भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 की नियमावली का पालन करते हुए इस्कॉन नागपुर जन्माष्टमी महा महोत्सव के सभी कार्यक्रम केवल मंदिर निवासी भक्तो द्वारा सम्पन्न किये जायेंगे। मंदिर के बाहर रहने वाले भक्तों का प्रवेश वर्जित है समस्त भक्त, शहरवासी अपने घर पर बैठकर इस्कॉन नागपुर के यूट्यूब चैनल एवं यू सी एन के श्रद्धा चैनल पर लाइव दर्शन कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा, आरती और अभिषेक में भाग सकते हैं।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस्कॉन नागपुर के प्रवक्ता डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्यक्रम में इस्कॉन संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज वर्चुअल उपस्थित रहेंगें। पंढरपुर में रहते हुए नागपुर एवं आस पास के सभी भक्तों को जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक कृष्णकथा एवं आशीर्वचन देंगे। दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक लाइव कीर्तन “लोकनाथ स्वामी फ़ेसबुक पेज” के माध्यम से होगा तथा रात्रि 8 बजे से 9.00 बजे तक कृष्ण जन्माष्टमी कथा लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा ज़ूम कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

साथ ही बच्चों एवं वयस्कों के लिए भी विविध ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गयी हैं जैसे चित्रकला, अभिनय, गायन, रूप श्रृंगार आदि। इसके अलावा महोत्सव के दिन डिजिटल प्लेटफार्म पर खेल, नाटक, श्लोक पाठ और कृष्णा चरित्र पठन आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं।संपूर्ण मंदिर को सूंदर पुष्पों तथा मनमोहक विद्युतसज्जा से सुसज्जित किया गया है।

जन्माष्टमी के अगले दिन गुरुवार दिनांक 13 अगस्त 2020 को नंदोत्सव तथा श्रील प्रभुपाद, इस्कॉन संस्था के संस्थापकाचार्य का १२४ वां आविर्भाव दिवस मनाया जाएगा।

इस्कॉन नागपुर अध्यक्ष ने समस्त शहरवासियों को आव्हान किया हैं कि आप सभी इस दिव्य उत्सव का हिस्सा बनें एवं भगवान श्री श्री राधा गोपीनाथ के दर्शन प्राप्त करें,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मंदिर अध्यक्ष सचिदानंद दास, उपाध्यक्ष अनंतशेषदास, नन्दकिशोरदास, अद्वैतआचार्यदास, आराध्यभगवानदास, ब्रजेन्द्रतनयदास राजेश जोशी, राजेश मोटघरे, महावीर मानसिंघा, प्रशांत गर्ग, डॉ. दशरथ पाटिल, धनराज खंडेलवाल, डॉ. तामस्कर, रवि मेहड़िया, सचिन महाजन, धीरज अग्रवाल, नितेश कुमार, अशोक हिरणवार, कमलेश ठवकर, महावीर सेठिया, कमला धंदे, राजेश रैकवार, आदि कई भक्त प्रयासरत है.

Advertisement
Advertisement