Published On : Sat, Jul 11th, 2020

गोंदिया: तीन पत्ती पर पैसे डबल करने का दांव लगा रहे 9 जुआरी धरे गए

Advertisement

अड्डे पर पुलिस छापा, 4 लाख का माल जप्ती

गोंदिया वो एक बंद मकान के कमरे के भीतर झुंड में बैठे थे उनके बीच ताश की पत्तियां बिछी हुई थी ,
बारी- बारी से पैसे का आदान-प्रदान हो रहा था, तीन पत्ती ताश के पत्तों पर जमकर किस्मत की आजमाइश जारी थी।
500- 500 के नोट जेब से निकालकर वो फड़ में फेंक रहे थे और किस्मत आजमा रहे थे कि तभी पुलिस के रेड पड़ गई।
मची भगदड़ के बीच पुलिस टीम ने 9 सफेदपोश जुआरियों को मौके से धर दबोचा।
तीन पत्ती जुआ पर दांव लगाकर पैसे डबल करने का गेम खेल रहे 9 जुआरी अब सलाखों की दहलीज तक पहुंच चुके हैं।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल जिले में इन दिनो प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के तहत धारा 144 लागू की गई है बावजूद इसके लॉकडाउन दौरान सफेदपोश जुआरियों का एक झुंड बंद मकान के भीतर तीन पत्ती जुआ खेलते हुए हारी- जीती का दांव लगा रहा है इस बात की पुख्ता जानकारी खबरी से मिलने के बाद लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने खबरी से गोपनीय जानकारी मिलने के पर जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में 10 जुलाई के रात 8 बजे सालेकसा तहसील के ग्राम हलबीटोला के एक मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर दबिश दी।
मकान के एक बंद कमरे के भीतर 52 पत्तों के सहारे चल रहे हारी-जीती के इस खेल में 9 जुआरी मौके से धरदबोचे गए।

पुलिस ने घटनास्थल से फड़ में मौजूद 32 हजार 700 रूपये की नगद रकम तथा 6 मोटरसाइकिलें ( बाइक) जेब तलाशी में बरामद नगद राशि सहित कुल 4 लाख 7 हजार 775 रूपये का माल जब्त किया गया।
जुआ खेलते पकड़े गए मकान मालिक आरोपी पुरूषोत्तम (रा. हलबीटोला), प्रकाश (रा. सालेकसा), रामचंद (रा. सोनपुरी पानगांव), राजकुमार (रा. हलबीटोला), संतोष (रा. सालेकसा), रविंद्र (रा. गल्लाटोला), रमेश (रा. आमगांव खुर्द), गोविंद (रा. लटोरी), सुरेश (तिरखेड़ी) के खिलाफ स्थानिक अपराध शाखा के फिर्यादी पोउपनि मेश्राम के शिकायत पर धारा 4, 5 मुंबई जुगारबंदी कानून के तहत सालेकसा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी है।

– रवि आर्य

Advertisement
Advertisement