नागपुर– झांसी की रानी लक्ष्मीबाई इनकी पुण्य तिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रभाग 15 के नगरसेवक संजय बंगाले इनके मार्गदर्शन में प्रभाग 15 वार्ड अध्यक्ष मुकेश मेहाड़िया की अध्यक्षता में तथा संदीप वाघमारे दिनेश गावंडे, किशोर कालसर्प इनके प्रमुख उपस्थिति में झांसी रानी चौक सीताबर्डी में पुण्य तिथि के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर झांसी की रानी को मानवंदना दी गई
Published On :
Thu, Jun 18th, 2020
By Nagpur Today
प्रभाग 15 में झांसी की रानी को दी गई मानवंदना
Advertisement