Advertisement
नागपूर– कामठी- मौदा विधानसभा क्षेत्र के हुडकेश्वर-नरसाला भाग के कम्युनिटी किचन में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भेट दी और गरीब जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया.
इस कम्युनिटी किचन को उन्होंने देखा.आज 18 मई को करीब 2 से ढाई हजार लोगों को खाना वितरित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बहोत अच्छा काम कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ का आभार भी प्रकट किया.
इस मौके पर भाजपा के विधायक टेकचंद सावरकर, अजय बोढारे, भगवान मेंढे,लीलाताई अजय हातीबेग, विद्याताई योगेश मडावी, स्वातीताई आखतकर, प्रितिताई मानमोडे, पुजाताई धांडे, मनोज लक्षणे समेत अन्य कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.