Published On : Thu, Mar 26th, 2020

कोरोना : खापरखेड़ा में प्रशासन के निर्देशों का हो रहा सख्ती से पालन

Advertisement

खापड़खेड़ा: कोरोना वायरस से देश में धारा 144 लागू रहने से सभी परिवारों को घर में रहने का आदेश दिया है , इस आदेश में राशन दुकान, दवाई की दुकान व सब्जी भाजी के लिए सुबह 3 घंटे की छूट दी गई है जिसमें ग्राहकों ने खरीदी करते वक्त 2 मीटर की दूरी से सामान खरीदने का आदेश दिया गया है,

इसलिए दुकानों में जगह-जगह सफेद कलर के गोले बनाएं उस गोले मे कतार के साथ खड़े होकर एक के बाद एक आने के लिए ग्राहकों को हाथ जोड़कर विनंती की गई है ,मुंह में मास्क बांधकर आना जरूरी है। इसलिए खापरखेडा में आनंद मेडिकल के सामने गोले बनाय , किराना दुकानों के सामने भी तो 2 मीटर पर गोले ,सब्जी भाजी मे भी गोले बनाय ।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सब्जी भाजी वाले दुकान लगाते लगाते लोगों की भीड़ लग जाती है जिससे सब्जी भाजी वाला किसी को अच्छे से सब्जी न देते हुए भागदौड़ बढ़ जाती है उधर से पुलिस वाले अपनी सायरन वाली गाड़ी बजाते भी आते हैं तो सब्जी भाजी वाला अपना बंद करना शुरू कर देता है जिससे भगदड़ मच जाती है इसलिए ग्राहकों ने दूर दूर रहकर ही सब्जी भाजी लेना चाहिए इसी में सब्जी भाजी वाली की दुकान सब्जी भाजी बचने से उसने शाम को गायों को चारे के अनुसार सब्जी भाजी खिला दी ।

यहां के युवक जो 300 किलो मीटर दूर काम पर थे वह युवक रेलवे रूट्स होते हुए इतवारी रेलवे स्टेशन से आज खापरखेडा रेलवे स्टेशन में पैदल आए तथा जैसे ही गांव में पहुंचे तो पुलिस वालों ने पूछा कि हम लोग 300 किलोमीटर वापस आ रहे, अपने गांव चन्कापुर जाना है, पुलिस वाला जल्द से जल्द अपने घर जाने का बताया।

Advertisement
Advertisement