Advertisement
नागपुर– नागपुर महानगपालिका प्रभाग 26 वथोड़ा अंतर्गत स्वामी नारायण चौक से भांडेवाडी कम्पोज डिपो(कचरा घर) तक मुख्य मार्ग पर बड़ी गाड़ी वाहन और गैरेज वालो ने सड़क के बीचों बीच बेवजह कबाड़ की गाड़ियां कई सालो से पार्क करके रखी है,जिसके चलते वाहनों ये यातयात कर रहे नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है•
समाजसेवी ,शिवसेना प्रणीत शिव वाहतूक सेना उपजिल्हा प्रमुख गौरव गुप्ता जी ने बताया कि कचरा घर रोजाना 600 कचरा गाड़िया कचरा डंप करने के लिए प्रतिदिन 5 से 6 चक्कर लगाती है
इतना ट्रैफिक होने बाद भी मनपा द्वारा अतिक्रमण दस्ता नही भेजा मनपा को पत्र देने के बाद भी मनपा द्वारा इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है ,नागपुर शहर ट्रैफिक पुलिस व मनपा अतिक्रमण दस्ता द्वारा कार्यवाही करके नागरिको को राहत दी जाए .