Published On : Fri, Jul 17th, 2015

अमरावती : बिजली के तार छु कर किसान ने की आत्महत्या


farmer Suicide
तिवसा (अमरावती)।
कर्जबाजारी व बारिश न होने से परेशान भिवापुर में रहने वाले 37 वर्षिय किसान जीवन वासुदेव राठोड़ ने शुक्रवार को अपने खेत के कुंए में उतरकर बिजली के तार पकड कर आत्महत्या कर ली. जुन माह की दमदार बारिश को देखते हुए उसने निजी रुप से कर्ज लेकर खेत में बुआई की थी. लेकिन बारिश के न होने से वह परेशान था.

चिठ्ठी लिखी
आत्महत्या से पहले जीवन ने एक चिठ्ठी लिखी जिसमें उसने बताया है कि मुझे लगता है कि बारिश के आभाुव अब नहीं होगी. मुझे चार बेटियां है. गत वर्ष भी फसल नहीं हुई थी. अब मैं हारकर आत्महत्या कर रहा हुं.

इसी गांव में पहले भी दो आत्महत्या
इसी गांव के जगन चौहान व शामराव कोकार्डे ने भी कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या की है.

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement