Published On : Mon, Jul 6th, 2015

वर्धा (तलेगांव) : घूमती लोक अदालत संपन्न

Advertisement


कानून की जानकारी का कार्यक्रम संपन्न

Wardha  Traveling Public court held in Talegaon  (2)
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)।
तहसील की विधी सेवा समिति की ओर से 1 जुलाई से 4 जुलाई तक घूमती लोक अदालत और कानून की जानकारी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

तलेगांव ग्रामपंचायत में सुबह 11 बजे घूमती लोक अदालत तथा कानून विषयक शिबिर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर अ. न जयस्वाल दीवानी न्यायाधीश क. स्तर आर्वी मुख्य अतिथी ऍड. गव्हाले, माखीजा, सरपंच (तलेगांव) सुनीता उइके, सचिव निवटे आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
28 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,64,400/-
Gold 22 KT ₹ 1,52,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,72,000 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सर्वप्रथम मान्यवरों ने कानून के विषय में जनता को जानकारी दी. उसके बाद लोक अदालत की शुरवात की गई. इनमे 6 आपराधिक मामले रखे गए. इस लोक अदालत के लिए कोर्ट कर्मचारी पी.एम.भुजबले, चावके, भगत, पोडक और पुलिस विभाग की ओर से पी.एस.आय जे.एस शेख, हे.कॉ प्रमोद हरनखेड़े, ना.पु.कॉ सचिन साठे आदि उपस्थित थे.

Wardha  Traveling Public court held in Talegaon  (1)

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement