Published On : Mon, Jun 29th, 2015

अमरावती : 100 विदेशियों के वीजा चेक

Advertisement


सर्वाधिक 201 पाकिस्तानी नागरिकों का समावेश

Amravati  100 foreigners visas checked
अमरावती। अमरावती शहर व जिले में लॉग टर्म वीजा व नागरिकतत्व पर निवास कर रहे विदेशी नागरिकों के वीजा व नागरिकतत्व के बारे में जानकारी के लिए केंद्र सरकार के गृह विभाग के उपसचिव देबाप्रसाद त्रिपाठी की अगुवाई में 29 जुन सोमवार को सीपी आफिस में कैम्प लिया. उपसचिव त्रिपाठी के साथ सेक्शन आफिसर सी.के.वर्मा, डीसीपी सोमनाथ घार्गे, एसडीपीओ प्रवीन ठाकरे, पासपोर्ट अधिकारी नरेंद्र पाटील प्रमुखता से उपस्थित थे.

शिविर के पहले दिन 100 विदेशी नागरिकों ने हाजरी लगाई, जबकि 30 जुन को 107 विदेशी नागरिकों को कागजात के साथ बुलाया गया है. शहर में कुल 207 विदेशी नागरिक है. जिनमें सर्वाधिक 201 पाकिस्तानी नागरिकों का समावेश है, जबकि अमेरिका व आस्ट्रेलिया के 2-2 तथा ब्रिटेन व पोतुर्गाल का 1-1 नागरिक है. पुलिस आयुक्तालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह शिविर कैम्प लगाया गया. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि लॉग टर्म वीजा व सीटीजनशिप प्राप्त विदेशी नागरिकों की जानकारी के लिए यह कैम्प लिया जा रहा है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement