60 ग्राम सोना व मारुती कार जब्त
अमरावती। जिले के नांदगांव पेठ, तलेगांव दशासर, मंगरुलदस्तीर, धामणगांव रेलवे,चांदुर रेलवे समेत ग्रामीण भागों में लूटमार करने, घरों में सेंध तथा पानठेला फोडऩे में माहिर गिरोह का ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के 8 सदस्यों को हिरासत में लेकर उनसे 60 ग्राम सोना व मारुती कार जब्त की है. इस चोर गिरोह से 8 घरों में सेंध तथा 9 पानठेला चोरियों में कबूली दी है. पकडे गए आरोपी सै.इशाक सै.समद, रमेश उईके, रिजवान शेख, धीरज भैसरे, रवि खराटकर, इमरान खान, आकाश माहुलकर (सभी निवाजी साप्ताहिक बाजार, धामणगांव) तथा अजय डोमाडे (यवतमाल) है.
जलगांव में युवक को लूटा
26 जुन को जलगांव आर्वी से मोटर साइकिल पर जा रहे प्रमोद भोगे व उसके मित्र को 7 से 8 लोगों ने लाठियों से पीटकर 1920 रुपए छीन लिये थे. वहीं कृषि उत्पन्न बाजार में सेंध लगाकर 10 बोरी चना चुराने का प्रयास किया. इन दोनों घटनास्थल का एसपी लखमी गौतम ने मुआयना किया. यहां एलसीबी को रिकार्डधारी आरोपियों की सूची निकालकर उन्हें जांच ने के आदेश दिये. एसपी की गाईडलाइन से ग्रामीण अपराध शाखा ने जांच शुरु की. यहां दो से तीन गिरोह की छानबीन की. जिसे कृउबा से चने की बोरियां चुराई गई है, उसके करीब ही एक रिकार्डधारी बदमाश इशाक रहता है. ऐसी जानकारी पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पहले तो इशाक ने चोरी की बात से इंकार किया, लेकिन और छानबीन करने से उसके अन्य साथियों की जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने एक-एक कर 7 आरोपियों को हिरासत ले लिया.
Representational Pic