Published On : Mon, Jun 29th, 2015

अमरावती : लूटमार करने वाली 8 सदस्यी गैंग गिरफ्तार

Advertisement


60 ग्राम सोना व मारुती कार जब्त

अमरावती। जिले के नांदगांव पेठ, तलेगांव दशासर, मंगरुलदस्तीर, धामणगांव रेलवे,चांदुर रेलवे समेत ग्रामीण भागों में लूटमार करने, घरों में सेंध तथा पानठेला फोडऩे में माहिर गिरोह का ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के 8 सदस्यों को हिरासत में लेकर उनसे 60 ग्राम सोना व मारुती कार जब्त की है. इस चोर गिरोह से 8 घरों में सेंध तथा 9 पानठेला चोरियों में कबूली दी है. पकडे गए आरोपी सै.इशाक सै.समद, रमेश उईके, रिजवान शेख, धीरज भैसरे, रवि खराटकर, इमरान खान, आकाश माहुलकर (सभी निवाजी साप्ताहिक बाजार, धामणगांव) तथा अजय डोमाडे (यवतमाल) है.

जलगांव में युवक को लूटा
26 जुन को जलगांव आर्वी से मोटर साइकिल पर जा रहे प्रमोद भोगे व उसके मित्र को 7 से 8 लोगों ने लाठियों से पीटकर 1920 रुपए छीन लिये थे. वहीं कृषि उत्पन्न बाजार में सेंध लगाकर 10 बोरी चना चुराने का प्रयास किया. इन दोनों घटनास्थल का एसपी लखमी गौतम ने मुआयना किया. यहां एलसीबी को रिकार्डधारी आरोपियों की सूची निकालकर उन्हें जांच ने के आदेश दिये. एसपी की गाईडलाइन से ग्रामीण अपराध शाखा ने जांच शुरु की. यहां दो से तीन गिरोह की छानबीन की. जिसे कृउबा से चने की बोरियां चुराई गई है, उसके करीब ही एक रिकार्डधारी बदमाश इशाक रहता है. ऐसी जानकारी पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पहले तो इशाक ने चोरी की बात से इंकार किया, लेकिन और छानबीन करने से उसके अन्य साथियों की जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने एक-एक कर 7 आरोपियों को हिरासत ले लिया.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement