Published On : Tue, Jun 23rd, 2015

मौदा : तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Advertisement


मौदा (नागपुर)।
लगातार हो रही तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. किसानों के लिए ये बारिश फायदेमंद है, लेकिन अनेकों की वित्तहानी हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से यहां के मदन लक्ष्मण निखारे का परिवार सड़क पर आ गया है. तूफानी बारिश से मदन के घर का टिन शेड उड़ गया तथा दीवार गिर गई. कपडे, खाने-पीने की चीजें सब अस्त-व्यस्त हो गया. भाग्य से बिजली आपूर्ति खंडित थी, जिससे कोई जीवित हानि नही हुई. पड़ोसियों की सहायता से उन्होंने रात गुजारी. दो दिनों से पड़ोसियों ने खाने की व्यवस्था की. लापका ग्राम पंचायत सदस्य धर्मराज मदनकर ने घटनास्थल जाकर निरिक्षण किया और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. तहसीलदार ने पटवारी भेजकर घटनास्थल की जांच की. शासन तुरंत आवश्यक मदद करे ऐसी मांग मदन निखारे ने की है.
Rain in Bhadrawati (4)

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above