Advertisement
नागपुर। भाजपा के राष्ट्रीय नेता केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिन के उपलक्ष पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के जनसंपर्क कार्यालय में हेडगेवार ब्लड बैंक के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान हेडगेवार ब्लड बैंक के प्रमुख डा. किरण इंगले के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में करीब 35 युवकों ने रक्तदान किया. इस कार्यक्रम का उदघाटन नागपुर तालुका समन्वय समिति के अध्यक्ष भगवान मेंढे ने किया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजयभाऊ बोढारे, पंचायत समिति सदस्य, मंजुषाताई भांबुलकर, कमल हाती बेड, मनोज लक्षणे तुलसीराम पिपलधने किशोर कुंभारे, गौरव झाडे सोपान शेंडे हरिभाऊ गुल्हाने सचिन उपगडे सुनील मोहिते, सुजीत गहेरवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.