नागरिकों की खंड विकास अधिकारी की ओर शिकायत
घाटंजी (यवतमाल)। पंचायत समिति के जनसुविधा योजना अंतर्गत मौजा जरूर गांव से समशान भूमी तक जानेवाली सड़क का निर्माणकार्य निकृष्ट दर्जे का है. कुछ गांवो के ठेकेदार सड़क का निर्माणकार्य कर रहे है. इन कार्यों में काफी भ्रष्टाचार हो रहा है. जैसे 40 एमएम 80 एमएम गिट्टी का उपयोग करना, गिट्टी दिखाई न दे इसलिए मुरूम से रास्ता तुरंत ढक देना, गिट्टी दबाई के बाद तथा मुरूम डालने के बाद रोलर का उपयोग न करना, जिससे बारिश में उस रास्ते का अवशेष भी नही रहेगा इसमें कोई संदेह नही है.
जनसुविधा योजना अंतर्गत समशान शेड का भी कार्य जल्द शुरू करे. काम न करते हुए ले गए पैसे की जांच करे. इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो पंचायत समिति के सामने अनशन करंगे. ऐसा ज्ञापन खंडविकास अधिकारी घाटंजी को 12 मई को नागरिकों ने दिया. इस शिकायत की कापी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जि.प. यवतमाल, जिलाधिकारी यवतमाल को भेजी गई. उक्त जांच संबधित विभाग करेंगे या आंदोलन होगा इसकी ओर जनता का ध्यान लगा पड़ा है.
File Pic