Published On : Sat, Nov 8th, 2014

तिवसा : नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन 96 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

Advertisement


तिवसा पंचायत समिती चुनाव


Tiosa panchayat samiti election
तिवसा (अमरावती)।
तिवसा पंचायत समिती के छह क्षेत्र के लिए चुनाव नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन तक 96 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने की जानकारी है. उसमें से अधिक 29 नामांकन तिवसा सर्कल में तथा सबसे कम 06 नामांकन मार्डा सर्कल में दाखिल किये गए.

आगामी 23 नवंबर को तिवसा पंचायत समिती का चुनाव होगा. इसमें आरक्षित क्षेत्र में तिवसा सर्वसाधारण मोझरी, सर्वसाधारण(स्त्री), वऱ्हा सर्वसाधारण, वरखेड अनु. जाती(स्त्री), कुऱ्हा ना.मा.प्र., साथ ही ना.मा.प्र.(स्त्री) आरक्षित है. सभी राजकीय पार्टियों ने अपने-अपने पार्टी में अपना प्रत्याशी चुनाव के लिए तैयार किया है. इसके अतिरिक्त अनेकों ने चुनाव लढने के लिए तैयारी दर्शाते हुए नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन 96 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें सिर्फ काँग्रेस पार्टी ने सभी छह क्षेत्र से प्रत्याशीओं को स्थिर कर उन्हें ए.बी. फार्म देकर उम्मीदवारी दी है. भाजपा, शिवसेना, प्रहार, राष्ट्रवादी कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भाबंम आदि पार्टी निर्दलीय ऐसे सभी नामांकन दाख़िल करने वाले उम्मीदवारों समेत कार्यकर्ताओं की भीड़ आज तिवसा तहसिल कार्यालय के परिसर में देखी गई.

इसमें मार्डा सर्कल में केवल 06 नामांकन दाखिल हुए तथा तिवसा से सर्वाधिक 29 नामांकन, वऱ्हा सर्कल से 22 नामांकन, मोझरी सर्कल से 12 नामांकन, कुऱ्हा सर्कल से 12 नामांकन, वरखेड सर्कल से 15 ऐसे कुल 96 इच्छुक प्रत्याशियों ने आखरी दिन तक नामांकन किया है. वही उम्मीदवारी वापस लेने की आखरी तारीख 15 नवंबर है. अब कितने प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते है और कौंन-कौन चुनावी मैंदान में उतरेंगा इसकी ओर सबकी नजर लगी है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement