Published On : Sat, Jan 17th, 2015

अकोला : 85 वर्षीय मुधोलकर ने जीते 4 स्वर्ण पदक

Advertisement


अब हरियाणा में दिखाएंगे प्रतिभा

Mudholkar
अकोला।
नागपुर में शिवाजी पुलिस मैदान पर आयोजित की गई प्रौढ मैदानी प्रतियोगिता में 85 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी देवकुमार मुधोलकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक हासिल कर एक बार फिर अकोला का नाम रोशन कर दिया.

रविवार 11 जनवरी को विदर्भ प्रौढ मैदानी संगठन की ओर से क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में अकोला का प्रतिनिधित्व कर रहे अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाडी देवकुमार मुधोलकर ने 85 वर्ष की उम्र में ऊंची कूद, लम्बी कूद, तीहेरी कूद व 100 मीटर दौड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर 4 स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया. वे 1948 से लगातर शानदार प्रदर्शन पदक जीत रहे है. अभी तक उन्होंने इन 67 वर्षो में 186 स्वर्ण, 28 रजत व 6 कांस्य पदक जीते है.

उनके द्वारा इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उनका चयन 11 अप्रेल को हरियाणा के रोहतक में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. विगत 5 दशकों से राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मैदान में अपनी प्रतिभा दिखा रहे मुधोलकर नवयुवकों के लिए आदर्श है. उनकी इस उपलब्धि पर सभी ओर से उनका अभिनंदन हो रहा है.