Published On : Fri, Apr 2nd, 2021

देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 81,466 नए कोरोना के मामले

Advertisement

नागपुर– भारत में Covid-19 के मामलों में इजाफा रुक ही नहीं रहा है. शुक्रवार को कोरोनावायरस के नए केसों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 81,466 कोरोना वायरस के नए केज दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 469 लोगों की मौत भी हुई है. भारत सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण में लगी हुई है. सरकार की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,71,242 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 22 मार्च तो सबसे ज्यादा 34.28 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. इसके साथ ही 6,87,89,138 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 81,466 नए मामलों के साथ ही कोरोनावायरस के कुल केसों की संख्या 12,303,131 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 614,696 है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 11,525,039 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 50,356 लोगों ने कोरोना को हराया है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 163, 396 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुरुवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए थे, जो इस वर्ष सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले थे. आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39,544 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 4,563 और कर्नाटक में 4,225 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement