Published On : Sat, Jan 31st, 2015

अमरावती : 8 करोड़ की प्रापर्टी होगी नीलाम

Advertisement


श्रीसूर्या ग्रुप की संपत्ति पर प्रशासक नियुक्त

Shree Surya LOGO
अमरावती।
रकम डबल कर देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों की जालसाजी करने वाली श्रीसुर्या ग्रुप की जब्त 8 करोड़ की संपत्ति पर गृहमंत्रालय के आदेश पर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है. करोड़ों की प्रापर्टी पर निवासी उपजिलाधिकारी व उप विभागीय अधिकारी प्रशासक के रुप में नियुक्त हुए है. जल्द ही इस प्रापर्टी की नीलामी कर निवेशकों की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरु होगी.

निवेशकों को लौटाएंगे रकम
आर्थिक शाखा ने पूरे प्रकरण की जांच कर अमरावती, अकोला व गुजरात के सुरत से श्रीसुर्या ग्रुप की 7 करोड़ 97 लाख 78 हजार 339 रुपए की प्रापर्टी सीज की है. इस प्रापर्टी पर प्रशासक नियुक्त कर निलामी करने के लिए 16 अगस्त 2014 को जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा, यहां से 30 अगस्त 2014 को यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेजा गया. इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मान्य कर शुक्रवार को आर्थिक शाखा को फैक्स के माध्यम से जानकारी भेजी. इस आदेश में प्रापर्टी पर उपजिलाधिकारी व उपविभागीय अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया है. निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए प्रापर्टी निलाम होगी.