Published On : Wed, Oct 15th, 2014

काटोल : 70 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला

Voting in katol
काटोल।
काटोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज करीब 70 प्रतिशत वोट डाले गए. तीन बजे तक 47 प्रतिशत मतदान ही हो पाया था, मगर तीन बजे के बाद मतदान में तेजी आई और मतदान 70 फीसदी तक पहुंच गया. मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली.

निर्वाचन अधिकारी और एसडीओ (राजस्व) अविनाश कातडे ने बताया कि क्षेत्र में 326 मतदान केंद्रों में करीब ढाई लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 1 लाख 18 हजार 344 महिलाएं और 1 लाख 32 हजार 192 पुरुषों का समावेश है. चुनाव के दौरान 5 ईवीएम में खराबी की शिकायत भी पाई गई, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया. आज सुबह-सुबह बारिश होने के कारण मतदान पर उसका असर जरूर पड़ा. बाद में मतदान में तेजी आ गई.

Voting in katol

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement