Published On : Thu, Oct 16th, 2014

चंद्रपुर जिले में 67 फीसदी मतदान

Advertisement


ब्रह्मपुरी में सर्वाधिक 85.51 फीसदी, चिमूर में सबसे कम 45.30 फीसदी   

Chandrapur Voting
चंद्रपुर।
राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए जिले के 6 विस क्षेत्रों में बुधवार को मतदान हुआ. जिले में करीब 67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. जिले के 6 विस क्षेत्रों के 107 प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को ईवीएम में बंद हो गया. कुछ स्थानो में ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी है. अन्य मतदान बूथों पर पुख्ता व्यवस्था में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. जिले में ब्रह्मपूरी में सर्वाधिक करीब 85.51 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Chandrapur Voting  (2)
बढ़ी भीड़

बुधवार की सुबह घर के सब काम निपटाकर नागरिकों ने मतदान करना उचित समझा. इसके चलते चंद्रपुर विस क्षेत्र में सुबह 11 बजे सिर्फ 11.52 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर बाद नागरिकों की कतारें बढ़ने लगी. दोपहर 1 बजे राजुरा विस में 22 प्रतिशत, चंद्रपुर 28.3 प्रतिशत, बल्लारपुर 31.49 प्रतिशत, ब्रह्मपुरी 26.99 प्रतिशत, चिमूर 31 प्रतिशत तथा वरोरा में 32.60 प्रतिशत मतदान रहा. 3 बजे तक राजुरा 42 प्रतिशत, चंद्रपुर 36.42 प्रतिशत, बल्लारपुर 43.86 प्रतिशत, ब्रह्मपुरी 56.55 प्रतिशत, चिमूर 37 प्रतिशत, वरोरा में 44.92 प्रतिशत ऐसे कुल 43.23 प्रतिशत रहा. वही शाम 5 बजे तक राजुरा 55.18 प्रतिशत, चंद्रपुर 54.32 प्रतिशत, बल्लारपुर 58.68 प्रतिशत, ब्रह्मपुरी में 75.50 प्रतिशत, चिमूर 45.30 प्रतिशत, वरोरा 57.85 प्रतिशत ऐसे कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ मतदाताओं को मिली चिट्ठी पर उनका फोटो तथा मतदान पहचान पत्र नहीं होने के चलते चुनाव अधिकारी ने उन्हें वापस लौटाया. मूल रोड के रेंजर कालेज के मतदान बूथ पर आधे घंटे तक मशीन बंद रही. केंद्र प्रमुख द्वारा मेकानिक को बुलाकर मशीन ठीक की गई.

Chandrapur Voting  (3)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस विभाग ने सीआरपीएफ जवान की 5 कंपनियों को तैनात किया गया. साथ ही 200 पुलिस अधिकारी 3,000 पुलिस कर्मचारी तथा होमगार्ड के 800 कर्मचारी तैनात किए गए थे. मतदान का प्रतिशत बढ़ने के लिए जिलाधीश डॉ. दीपक म्हैसेकर ने विभिन्न स्कूलों में मतदान पंजीयन तथा जनजागरण अभियान चलाया. हर वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में पथनाट्य भी प्रस्तुत किये गए थे.
Chandrapur Voting  (4)
Chandrapur Voting  (1)
Chandrapur Voting  (5)