Published On : Tue, Apr 25th, 2017

स्वाइन फ़्लू से 34 वर्षीय महिला की मौत

Advertisement

नागपुर: शहर में स्वाइन फ़्लू का प्रकोप जारी है मंगलवार एक और स्वाइन फ़्लू पीड़ित की मृत्यु होने की जानकारी सामने आयी है। जिले में स्वाइन फ़्लू की वजह से अब तक 16 मौतें हो चुकी है। पिछले कई दिनों से मेडिकल में 34 वर्षीया महिला सुनीता झाड़े भर्ती थी। जिले की उमरेड़ तहसील के विहिरगाव निवासी इस महिला की दो दिन पूर्व ही मौत हुई थी। आज महिला की स्वाइन फ़्लू की रिपोर्ट मेडिकल को प्राप्त हुई जिसमें उसकी मौत स्वाइन फ़्लू की वजह से होने की पुष्टि हुई। फ़िलहाल नागपुर में 63 लोग स्वाइन फ़्लू से पीड़ित है और अब तक 16 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। मेडिकल में मृत महिला के अलावा दो अन्य की भी स्वाइन फ़्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

स्वाइन फ़्लू के सामने आ रहे मामलों की वजह से शहर में दहशत का माहौल है। प्रशासन का दावा है स्वाइन फ़्लू से पीड़ित मरीजों के लिए इलाज़ की उपयुक्त व्यवस्था है बावजूद इसके मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।