यवतमाल: यवतमाल शहर थाने के क्षेत्र में आनेवाले गोकुल नगर निवासी विजयमधुकर मांड्रे (36) के घर में 13 नवंबर के पहले अज्ञात चोरों ने चोरी कर 61 हजार का माल चुरा लिया. जिसमें कॅमेरा, मेमरी कार्ड एवं नगद आदि का समावेश है.स्थानीय संदीप मंगलम के पिछे स्थित गोकुल नगर में यह घटना घटी है. घटना के समय मांड्रे परिवार बाहर गाव गया हुआ था. जिसके चलते चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया. लगभग 60 हजार 800 रुपए की सामग्री चुराकर ले गए. शहर थाने की एक दिन में यह 3 री चोरी है. पहेली चोरी चितलकर लेआऊट में 3 लाख की तो दूसरी चोरी उत्कृर्ष सोसाईटी में 40 हजार की हो चुकी है. यह तीनों घटना 24 घण्टों के भीतर की है.17 हजार के गहनों की चोरी दिग्रस. स्थानीय मोतीनगर में घर के दरवाजेेे की अंदर की संकली निकालकर घर में के सोने के जेवर 17 हजार रुपए के अज्ञात चोर ने चुरा लिए. यह घटना 13 नवंबर की मध्यरात्रि को घटी है.
Published On :
Fri, Nov 14th, 2014
By Nagpur Today
यवतमाल: 61 हजार की चोरी
Advertisement