Advertisement
नागपुर: सेंट्रल जेल में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. 5 महिला सहित 6 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जानकारी के अनुसार जेल के कुछ कैदियों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई देने के बाद प्रशासन ने 55 महिला और 53 पुरुष कैदियों की कोरोना जांच करवाई.
गुरुवार को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें 6 कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
रिपोर्ट आते ही डॉक्टरों की सलाह से उनका उपचार शुरू कर दिया गया. पॉजिटिव पाए गए कैदियों को विशेष बैरेक में क्वारंटाइन किया गया. अन्य कैदियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाएं और काढ़ा दिया जा रहा है.