Published On : Mon, Feb 2nd, 2015

देऊलगांवराजा : दिनदहाड़े 56 हजार के माल पर पर हाथ साफ

Advertisement


theft in deulgaonraja
देऊलगांवराजा (बुलढाणा)।
तालुका के खल्याल गव्हाण में सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 56 हजार के माल पर हाथ साफ कर लिया. इस घटना से ग्रामस्थों में डर का वातावरण निर्माण हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गव्हाण निवासी हरिभाऊ रामचंद्र पोथे घर से बाहर कुछ काम के लिए गए थे. वहीं उनकी बेटी गेंहू पिसाई के लिए चक्की पर गई थी. घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 25 हजार नगद तथा सोने-चांदी के आभूषण ऐसे कुल 57, 400 हजार के माल पर हाथ साफ कर फरार गये. घर पर पहुंचने के बाद बेटी को दरवाजा खुला दिखा. जिससे घटना का पता चला. घटना की जानकारी बेटी ने पिता को बताई. चोर दुपहिया से फरार होने की बात ग्रामस्थों ने बताई.

देऊलगावराजा पुलिस अधिक्षक शामराव दिघावकर के मार्गदर्शन में एलसीपी पिआय सुर्यकांत बांगर, एसडीपीओ प्रशांत परदेशी ने पुलिस दल भेजकर नाकाबंदी की. छह  घंटे के भीतर चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने पकडा. सेंधमारी में ओर दो आरोपी शामिल होने की जानकारी थानेदार हिवाले ने दी है.

Gold Rate
09 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,37,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,27,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,42,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement