Published On : Wed, Mar 31st, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 53,480, नए COVID-19 केस, 354 की मौत

नागपुर– भारत में कोरोना का कहर जारी है, बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,480 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है. जिसमें से 11,434,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव केस 5,52,566 है. जोकि कुल मामलों का 4.55 फीसदी है. इस खतरनाक वायरस के कारण 354 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 1,62,468 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 27,918, छत्तीसगढ़ में 3,108, कर्नाटक में 2,975, केरल में 2,389 और तमिलनाडु में 2,342 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 139, पंजाब में 64, छत्तीसगढ़ में 35, कर्नाटक में 21 और तमिलनाडु में 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें, भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे.

Advertisement
Advertisement