Published On : Tue, Mar 4th, 2014

ओलापिडीत किसानों को नुकसान भरपाई के लिये नाना पटोले ने किया जेल भरो

Advertisement

Nana01

भंडारा :

बेमौसम हुयी बारिश और भारी ओलावृष्टि से पीड़ित भंडारा जिले के किसानों को सरकार की तरफ से हो रही आर्थिक मदद में देरी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए भाजपा के साकोली क्षेत्र विधायक नाना पटोले ने लाखनी तहसील के खराशी गाँव में धरना देकर जेल भरो आन्दोलन किया। 

सरकार सिर्फ खेतिहर किसानों को सानुग्रह राशी देने की फ़िराक में है मगर विधायक पटोले ने किसानों के घरो को हुए भारी नुकसान के चलते १ लाख रुपये और प्रति हेक्टेयर ५० हज़ार रुपये की मांग की है। 

सैकड़ो समर्थको को संबोधित करते हुए पटोले ने भाजपा शासित भंडारा जिला परिषद् की तरफ से किसानों को मुफ्त में तालपत्री वितरित किये जाने की घोषणा की। दिन भर चले धरने का समापन सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने खुद को गिरफ्तार करने की मांग के साथ किया। धरने का नेतृत्व भारत खंडाईत, डॉ. श्याम झिन्गरे, बाळ काशिवार, राजू पालीवाल, घनश्याम खेडीकर ने किया।