Published On : Mon, Mar 22nd, 2021

भारत में नवंबर के बाद पहली बार सामने आए 24 घंटे में 46,951 कोरोना के नए मामले

नागपुर– भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,646,081 हो गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 46,951 कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी सक्रिय केस की संख्या 334,646 है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कोविड-19 से 159,967 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटे में इससे 212 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है.

इससे पहले इतने कोरोना केस 7 नवंबर 2020 को आए थे, तब 50,356 मामले आए थे. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो 9 जनवरी को इतने लोगों की जान कोरोना की वजह से गई थी. 9 जनवरी को 228 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को भारत में 43,846 केस दर्ज किए गए थे, वहीं 197 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई थी.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 30,535 दर्ज किए गए. दूसरे नंबर पर पंजाब में 2,644 मामले सामने आए हैं. केरल में 1,875, कर्नाटक में 1,715 और गुजरात में 1,580 मामले दर्ज किए गए है.

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 99, पंजाब में 44, केरल में 13, छत्तीसगढ़ में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई.

Advertisement
Advertisement