मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पहली लॉटरी मे प्रवेश कुल ६५१३ सीटों में से ४२१५ के लिए प्रवेश दिया गया
पंजीयन की गई कुल ६५७७ शिक्षण विभाग ने दर्शाया था जिसमें ६४ सीटें आज भी रिक्त है इसके लिए आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ ने शिक्षा विभाग और आयोग से भी की माँग थी लेकिन अभी पर कोई निर्णय शिक्षा विभाग से लिया नहीं है
इस कारण ६४ विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाएँगे । दूसरी सूची के लिए पालकों को मैसेज प्राप्त होंगे और मैसेज नहीं आने के कारण वह अपने आवेदन क्रमांक से ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं यदि किसी प्रकार की समस्या पा लोगों को होती है ऐसी स्थिति में वह समिति से संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement