Published On : Fri, May 1st, 2015

गड़चिरोली : 4,000 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद

Advertisement


गड़चिरोली।
दूसरे दौर के आठ तालुकों के 239 ग्राम पंचायत के सार्वत्रिक और दो ग्राम पंचायत के लिए गुरूवार को मतदान हुआ. इस उपचुनाव को जिले के मतदारों का अच्छा प्रतिसाद मिला. जिससे नक्सलियों में खलबली मची है. धमकी के बाद भी बिंदास मतदारों ने घर के बाहर निकलकर मतदान का हक़ निभाया.

मतदान के लिए सुबह से मतदान केंद्र पर लंबी कतार लगी थी. लेकिन धुप की वजह से दोपहर मतदान केंद्र पर चहल-पहल दिख रही थी. जिले में दोपहर देढ बजे तक 58.42 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान चामोर्शी तालुका के कुनघाड़ा गांव में मतदान केंद्र पर भीड़ होने से पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. यहा के तीन मतदान केंद्र पर ईव्हीएम मशीन स्लो थी. जिससे मतदान का समय ख़त्म होने पर भी कुछ देर मतदान शुरू था.

नक्सलियों ने नक्सलग्रस्त क्षेत्र में पाम्पलेट फेंककर चुनाव का बहिष्कार करने का आवाहन किया था. जिससे जिला पुलिस ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कड़ा बंदोबस्त लगाया था. आठ तालुकों में 711 मतदान केंद्र पर ग्रामपंचायत का चुनाव लिया गया.

Representational pic

Representational pic