Advertisement

– विधायक समीर मेघे के प्रयास को मिली सफलता
हिंगणा/नागपुर – हिंगना तहसील के गुमगांव क्षेत्र में बकरी चराने गए वहाब राजमोहम्मद शेटे की बिजली गिरने से 18 मई 2021 को मौत हो गई थी।
Advertisement
हिंगना विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने 19 मई 2021 को गुमगांव में पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें टसल्ली दी और शासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही थी। इसके लिए विधायक मेघे ने प्रयास कर 4 लाख रुपए की शासकीय मदत दिलाने में सफलता पाई।
बुधवार को हिंगना तहसील कार्यालय में विधायक समीर मेघे के हाथों 4 लाख रुपए का धनादेश मृतक की पत्नी समसुन वहाब शेटे को दीया गया। इस वक्त तहसिलदार संतोष खांडरे, निताताई वलके, शोभाताई धनराज आष्टनकर, देवेंद्र आष्टनकर, विकास दाभेकर, गुमगाव के उपसरपंच नित्यानंद बोडने, जावेद शेख, सुरज चरडे आदी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement